105 वर्ष के उम्र में श्रीमती रमादेवी शुक्ला का दिखा उत्साह, किया होम वोटिंग में मतदान

होम वोटिंग के दूसरे दिन आज घरघर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग

105 वर्ष के उम्र में श्रीमती रमा देवी शुक्ला का दिखा उत्साह, किया मतदान

96 वर्षीय श्रीमती गुप्ता ने मतदान कर दिया आयोग को धन्यवाद

वहीं 63 वर्षीय दिव्यांग मतदाता श्रीमती महुले ने जताई खुशी

रायपुर, 30 अपै्रल 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन मे होम वोटिंग 29 अप्रैल प्रारंभ होकर 01 मई तक चलेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 85 प्लस वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाता को चिन्हित किया गया है।

105 वर्षीय श्रीमती रमादेवी शुक्ला

होम वोटिंग के दूसरे दिन वृद्धजनों और दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति काफ़ी उत्साह दिखा। 105 वर्षीय मतदाता श्रीमती रमा देवी शुक्ला जो कि ग्रामीण विधानसभा की मतदाता है। उम्र की इस पड़ाव में उनमें उत्साह दिखा। आज सुबह उनके घर मतदान दल पहुंचा और औपचारिकता पूर्ण कर मतदान कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में मुझे सहभागी होकर बहुत खुशी हो रही है। हम सभी को अवश्य मतदान करना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस व्यवस्था से मुझे घर पर मतदान करने का अवसर मिला। इसकी मुझे बहुत खुशी है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की 95 वर्षीय श्रीमती सरला गुप्ता जिनका मतदान केन्द्र क्रमांक 179 श्याम नगर के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई। श्रीमती गुप्ता ने इस कार्य के लिए मतदान दल के सभी सदस्यों एवं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र दक्षिण के मतदान केन्द्र क्रमांक 178, सुंदर नगर के मतदाता श्री जगदीश नेमा ने 89 वर्ष के उम्र में अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करने इस उम्र में मतदान केन्द्र तक पहुंच पाना संभव नहीं था। आज जिला निर्वाचन के कर्मचारियों ने घर आकर मुझसे मतदान कराया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कंकाली पारा मतदान केन्द्र क्रमांक 61, निवासी दिव्यांग मतदाता श्रीमती संध्या महुले, उम्र 63 वर्ष, जो अस्वस्थ होने के कारण बूथ जाकर मतदान करने असमर्थ हैं। इनके यहां आज मतदान दल पहुंचा और औपचारिकता पूर्ण करने के बाद मतदान कराया। इन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस पहल से हमें लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी होने का अवसर मिला। इसी प्रकार दक्षिण विधानसभा से श्रीमती कमल गिरिभट्ट उम्र 96 वर्षीय मतदान केंद्र क्रमांक 479, के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई। श्रीमती भट्ठ ने कहा कि आज मुझे घर में यह मतदान की सुविधा मिली। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। अभनपुर विधानसभा के गोबरा नवापारा मतदान केन्द्र की मतदाता 91 वर्षीय श्रीमती सोना बाई जैन ने भी मतदान किया।

श्री जगदीश नेमे
श्रीमती संध्या महुले
श्रीमती सरला गुप्ता
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *